विदेशी लड़की ने पहली बार खाया कुरकुरे, दिया ऐसा रिएक्शन, VIDEO हो गया वायरल update

आजकल विदेशी लोगों को भारत की चीजें खूब पसंद आ रही हैं. चाहे वो यहां की ऐतिहासिक या धार्मिक जगहें हों या फिर यहां का खाना हो. यहां तक कि भारत में आमतौर पर बिकने वाले स्नैक्स भी विदेशी लोगों को खूब पसंद आते हैं, जिसमें समोसा-जलेबी से लेकर भेलपुरी, पोहा, उपमा, ढोकला आदि शामिल हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जिसमें एक विदेशी लड़की पहली बार भारतीय स्नैक कुरकुरे खाती नजर आती है. ये वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. update
वैसे तो कुरकुरे भारत में हर उम्र के लोगों की फेवरेट क्रंची स्नैक्स की लिस्ट में शुमार है, लेकिन जब किसी विदेशी लड़की ने इसे टेस्ट किया, तो उसका मजेदार रिएक्शन भारतीय लोगों को खूब भा गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की के हाथ में कुरकुरे का एक पैकेट है. पहले तो वो पैकेट को ध्यान से देखती है और पढ़ने की कोशिश करती है कि उसपर क्या लिखा है. उसके बाद कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए वो कहती है कि उसने ये स्नैक कभी नहीं ट्राई किया. फिर वह कुरकुरे का पैकेट फाड़ती है और उसमें से एक कुरकुरे निकाल कर टेस्ट करती है. उसे कुरकुरे भले ही थोड़ा तीखा लगा, लेकिन उसका स्वाद उसे पसंद आया.
लोगों को भा गया लड़की का रिएक्शन
लड़की बाद में कहती है कि ये कुरकुरे कोलंबिया के लोगों को पसंद आएगा. इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर veggmomo नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 65 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 2 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख एक यूजर ने लिखा है, ‘अब इसे चाय के साथ कुरकुरे खाने चाहिए, असली मजा तभी आएगा’, तो एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि ‘कुरकुरे की लत लग गई तो फिर रोजाना नया पैकेट चाहिए होगा’. वहीं, कुछ भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि ये स्नैक भारतीयों का असली देसी क्रंच है, जो किसी को भी दीवाना बना सकता है, विदेशी लोगों को भी.

